दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, तीन दिन बाद फिर 90 से ज्यादा मरीज, 4 की मौत

By: Ankur Thu, 08 July 2021 11:09:14

दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, तीन दिन बाद फिर 90 से ज्यादा मरीज, 4 की मौत

राजधानी दिल्ली में एक समय था जब कोरोना अपना कहर बरपा रहा था और अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं थी। हांलाकि अब स्थिति नियंत्रण में आ गई हैं और संक्रमण दर 0.12 फीसदी पर पहुंच गई हैं। लेकिन बीते तीन दिनों से फिर कोरोना का आंकड़ा बढ़ता दिखाई दे रहा हैं। तीन दिन बाद फिर बुधवार को 90 से ज्यादा मरीज मले हैं जबकि चार लोगों की मौत भी दर्ज की गई। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 93 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि इस दौरान केवल 64 मरीजों को स्वस्थ्य घोषित किया गया। इस दौरान चार लोगों की मौत हुई। पिछले एक दिन में हुई कुल 78582 सैंपल की जांच में से 0.12 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,34,780 हो चुकी है जिनमें से अब तक 14,08,917 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि 25005 लोगों की मौत हुई है। एक बार फिर सक्रिय मामले बढ़े हैं। कुल 858 सक्रिय मरीजों में 265 अपने अपने घरों में उपचाराधीन हैं। जबकि 489 मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। इनके अलावा 10 मरीज कोविड निगरानी केंद्र और एक मरीज को कोविड स्वास्थ्य केंद्र पर रखा गया है। इसके अलावा बुधवार को कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अब राजधानी में कुल 644 इलाके कंटेनमेंट जोन में है जहां एक या उससे अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले एक दिन में 34688 सैंपल की जांच आरटी पीसीआर के जरिए की गई।

देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले 45,695 नए संक्रमित; 819 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 45,695 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 44,506 लोग ठीक हुए और 819 की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 359 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में 56 दिनों के बाद नए केस ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा आए हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18% है। देश में नमूनों के संक्रमित आने का पॉजिटिव रेट 2.29% है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32% है।

ये भी पढ़े :

# नहीं रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह, PM मोदी ने जताया शोक

# Wimbledon : फेडरर उलटफेर के शिकार, जोकोविक सेमीफाइनल में, सानिया-बोपन्ना के सफर पर ब्रेक

# केंद्रीय मंत्री बनते ही 'कांग्रेस की तारीफ' करने लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें क्या है पूरा माजरा

# आसानी से घर पर ही बना सकते हैं Chocolate Ice Cream #Recipe

# एक बार चखेंगे सुलेमानी पराठे का स्वाद तो हमेशा करेंगे इसी की मांग #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com